भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जबरदस्त तरीके से फॉर्म में लौट चुके हैं. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने एक दोहरी शतकीय पारी के बाद लगातार दो मैचों में शतक बनाया है. ससेक्स (Sussex) के लिए खेल रहे पुजारा काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 (County Championship Division Two) के तीन मैच में 152 की औसत से 456 रन बना चुके हैं. 

मुंबई इंडियंस की तिजोरी लूटने वाले ईशान किशन पर भारी अभिषेक शर्मा का बल्ला!

चेतेश्वर पुजारा डरहम (Sussex vs Durham) के खिलाफ जारी मुकाबले की पहली पारी में नाबाद 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा ने 198 गेंदों का सामना किया है और कुल 16 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजा है. उनके साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) 5 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम 223 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी. इसके जवाब में दो दिन के खेल की समाप्ति के बाद ससेक्स 5 विकेट खोकर 362 रन बना चुकी है. जिसमें पुजारा की नाबाद 128 रन की पारी शामिल है. 

ये पुजारा की लगातार तीसरी शतकीय पारी है. इस सीजन के पहले मैच में ससेक्स के लिए पुजारा ने डर्बीशायर के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. अगले ही मैच में पुजारा ने वॉर्केस्टरशायर (Worcestershire) के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी. 

पिछले तीन मैच में चेतेश्वर पुजारा

ससेक्स बनाम डरहम- नाबाद 128

ससेक्स बनाम वॉर्केस्टरशायर- 109 और 12

ससेक्स बनाम डर्बीशायर- 6 और नाबाद 201

इस तरह से पुजारा के पिछले तीन फर्स्ट क्लास मैच में 152 की औसत से 456 रन हैं. जिसमें एक दोहरा शतक और शतकीय पारियां शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा रफ़्तार का सौदागर? उमरान मलिक की इस पाकिस्तानी पेसर के साथ जंग

बता दें कि उससे पहले अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने गोवा के खिलाफ 28 और नाबाद 64 रन की पारी खेली थी. मुंबई के खिलाफ एक मैच में भी पुजारा ने 91 रन बनाए थे.   

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठाए गए थे. उनकी जगह हनुमा विहारी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई गई थी. आईपीएल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.  

पुजारा, आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेले थे. उस दौरे की छह टेस्ट पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे.

यह भी पढ़ें: T20 WC के लिए इस घातक भारतीय गेंदबाज की उठी मांग, उड़ा देगा सबकी धज्जियां