पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने यहां घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें पार्टी ने बड़े-बडे़ वादे किए हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, घोषणापत्र की जगह हमने ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है. क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे. पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे.

बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा, हम राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम करेंगे. हम PM किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18,000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Tax बचाने के चक्कर में निवेश करने की जल्दबाजी न करें, इन गलतियों से बचें

यह भी पढ़ेंः आमिर खान की बेटी को चाहिए 25 इंटर्न्स, जानें क्या है सैलरी और काम?

उन्होंने कहा, मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी. पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे.

किसानों की बात करते हुए शाह ने कहा, हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10,000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः अनिल देशमुख को गृहमंत्री के पद से हटाए जाने के सवाल पर क्या बोले शरद पवार?

शाह ने ये भी कहा कि, हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे. मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को 5 साल तक DBT से 10,000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा.

महिलाओं को नौकरी में आरक्षण के साथ KG से PG तक की पढ़ाई निशुल्क होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस मतलब बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी

शाह ने राज्य में तीन AIIMS बनाने का वादा करते हुए कहा, उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाएंगे.

हालांकि, आपको बता दें ये केवल घोषणापत्र में किए गए वादे हैं. ये किसी तरह का सरकारी ऐलान नहीं है.