आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. AAP ने मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए लोगों से राय मांगी थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया.

पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. 

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहाकि कुछ लोगों ने उन्हें वोट दिया था, हालांकि, उन वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया क्योंकि वह दौड़ में नहीं थे. बाकी वोट पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में रहे.

यह भी पढ़ें: हस्तिनापुर में है यूपी की सत्ता की चाबी, जानें क्यों UP Election में चर्चा का केंद्र बनी है ये विधानसभा सीट

केजरीवाल ने आप के ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान का परिणाम घोषित किया जिसमें उन्होंने पंजाब के लोगों से पूछा था कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए. 

आम आदमी पार्टी ने 17 जनवरी को शाम 5 बजे तक लोगों से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में राय मांगी थी. आप का दावा है कि पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए 21 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय भेजी है. दावे के मुताबिक 17 जनवरी तक 21.59 लाख लोगों ने व्हाट्सएप, कॉल और मैसेज पर सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर सुझाव दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Election: पंजाब में 14 फरवरी को मतदान टला, अब नई तारीख का हुआ ऐलान

पंजाब में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में AAP एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी. 

यह भी पढ़ें: Punjab Election: मोगा से सोनू सूद की बहन को टिकट की बात पर कांग्रेस MLA हरजोत कमल बीजेपी से मिलाया हाथ