पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं, कांग्रेस ने यहां प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं, मोगा सीट पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट देने की बात पर नाराज वर्तमान कांग्रेस विधायक ने पार्टी छोड़ दी. विधायक डॉ हरजोत कमल ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि मोगा से बीजेपी हरजोत कमल को ही मालविका सूद के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.

यह भी पढ़ेंः UP BJP candidates list 2022: विधानसभा सीट के साथ सभी 107 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट, यहां देखें

मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही हरजोत कमल ने पार्टी से दूरी बना ली थी. वहीं, उनके समर्थकों ने इसका विरोध भी किया था.

अब हरजोत कमल बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. उनके पार्टी ज्वाइन करते ही, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मोगा से कांग्रेस विधायक और लोकप्रिय नेता डॉ. हरजोत कमल जी को आज भाजपा में प्रवेश कराते हुए हृदय से खुशी हुई. उनके जुड़ने से मोगा क्षेत्र में हमारा जनाधार बढ़ेगा। उनके नाम में भी कमल है.

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी लड़ेंगे गोरखपुर से चुनाव, अखिलेश बोले- जनता से पहले BJP ने ही उन्हें घर भेजा दिया

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. बताया जा रहा है कि भारी विरोध को दरकिनार करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. कंप्यूटर इंजीनियर मालविका सूद मोगा शहर में काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही हैं. वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. माल‍विका ने हाल ही में उन्होंने मोगा में 1000 छात्रों को साइकिल बांटी थी.

यह भी पढ़ेंः ‘अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है’, चंद्रशेखर का ऐलान सपा के साथ नहीं होगा गठबंधन

पंजाब में एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. पंजाब में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UP Election: सपा और RLD ने मिलकर जारी किए उम्मीदवारों की पहली सूची, देंखे 29 प्रत्याशियों की लिस्ट