इस साल अगस्त का महीना पूरा त्याहारों (Festival
Season) से भरा हुआ है. लगातार त्योहार पर त्योहार लगे हुए हैं. ऐसे में इन
त्योहारों के चलते बैंक भी बंद रहने वाले हैं. अगर आप बैंक के किसी काम से बैंक
जाने की सोच रहे हैं, तो कृपया जाने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की सूची पर
एक नजर जरूर डाल लें. ऐसा न हो कि बैंक पहुंच कर आपको निराश होने पड़े. दरअसल, 11
अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan)  त्योहार के साथ ही बैंकों में छुट्टियां प्रारंभ
हो गई हैं. जिसके बाद अगले 6 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: UPI से एक दिन में कितना रुपया कर सकते हैं ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैंक लिमिट

बैंकों में लगातार छुट्टियों की वजह

अगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के
बैंक हॉलिडे कैलेंडर को देखें, तो अगस्त के महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंकों
में छुट्टियां (Bank Holidays) हैं. जिनमें त्योहारों के साथ साथ
रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी सम्मिलित हैं. बता दें कि 11
अगस्त
से 16 अगस्त तक लगातार बैंकों में छुट्टी रहेगी. क्योंकि 11 और 12
अगस्त
को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)के चलते ऑफ, 13 अगस्त को
पैट्रिओट डे के चलते बैंक में कामकाज ठप्प और वहीं 14 अगस्त को रविवार
और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी है.
इसके साथ ही साथ 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष के अवसर के चलते भी बैंकों
में हॉलिडे रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट बढ़ाई, जानें आम जनता पर इसका क्या होगा असर

अगले सप्ताह भी छुट्टियों की बहार

छुट्टियों से भरपूर इस सप्ताह के बाद अगले
सप्ताह भी छुट्टियों की बहार रहने वाली है. जी हां, आपको बता दें कि इन लगातार 6
छुट्टियों के बाद एक दिन बैंक खुलेंगे और फिर 4 दिन के लिए बंद हो जाएंगे. दरअसल, 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर
बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है. जबकि 20 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के अवसर पर
और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in August 2022: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

अगस्त माह में बैंकों में होने वाली छुट्टियों
की सूची

11 अगस्त: रक्षाबंधन

12 अगस्तः रक्षाबंधन

13 अगस्त: पैट्रिओट डे और दूसरा शनिवार (साप्ताहिक
अवकाश)

14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक)

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त: पारसी नववर्ष

18 अगस्त: जन्माष्टमी

19 अगस्तः श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती

20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी

21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)