Bank Holidays in December 2022: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है.  तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने दिसंबर 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in December 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. अगर दिसंबर के महीने में आपको कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम करना है. तो अभी निपटा लें. क्योंकि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: इस बिजनेस से होगी हर महीने 1 लाख से अधिक कमाई, जानें कैसे करें शुरू

आपको यह जान लेना जरूरी है कि दिसंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियां (Bank Holidays In December 2022) किस-किस दिन पड़ रही हैं. हम आपको इस लेख में दिसंबर 2022 में बैंकों में छुट्टियां की जानकारी देंगे.

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में

10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

यह भी पढ़ें: Goat Farming: हर महीने होगी अच्छी कमाई, ऐसे शुरू करें बकरी पालन का बिजनेस

19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट पर लगेगी लिमिट!रोजाना लेन-देन की सीमा होगी निर्धारित

29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने दिसंबर 2022 की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.