क्रूज पार्टी ड्रग केस में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई है. भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट में आज आर्यन खान की ओर से पेश होंगे. बता दें कि जमानत के लिए आर्यन खान की याचिका को विशेष एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अदालत ने 20 अक्टूबर को खारिज कर दिया था.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापा मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसपर कथित तौर पर ड्रग्स मौजूद था. आर्यन खान 8 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में हैं. एनडीपीएस कोर्ट ने उसकी न्यायिक समीक्षा 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि वह आज बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत के मामले में पेश होंगे. न्यायमूर्ति नितिन सांबरे के समक्ष सुनवाई में रोहतगी सतीश मानेशिंदे के साथ आर्यन खान के मुख्य वकील होंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई करेगा. 

गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था, एनसीबी ने तर्क दिया है कि आर्यन खान को पता था कि उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास 6 ग्राम चरस है. एनडीपीएस की विशेष अदालत ने एनसीबी की दलील से सहमति जताई है  एनसीबी ने आरोप लगाया है कि दोनों दोस्त नशीले पदार्थ का सेवन करने की योजना बना रहे थे.

यह भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने तस्वीरें शेयर कीं और पूछा- क्या सोनिया, मुलायम, सुषमा भी पाक एजेंट?

आर्यन खान मामले में महाराष्ट्र के मंत्री व NCP नेता नवाब मलिक ने NCB के जोनर डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मंशा पर लगातार सवाल उठाए हैं. मंगलवार को मलिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति का एक नया पत्र सामने आया है, जो कथित तौर पर एनसीबी का कर्मचारी रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि समीर वानखेड़े को दीपिका पादुकोण सहित अभिनेत्रियों से बड़ी रकम मिली थी. इस बीच, वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ “अपराध के आरोप की धमकी देकर जबरन वसूली” का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: आरोपों से परेशान समीर वानखेड़े ने दी सफाई, बताई अपनी दोनों शादियों की सच्चाई