नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनर डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों खूब छाए हुए हैं. उनको लेकर अलग-अलग तरह की खबर सामने आ रही है और इन खबरों से परेशान समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज निकाला जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि वे इन अफवाहों से परेशान हो गए हैं इसलिए आज अपने बारे में सब बताएंगे. उन्होंने बताया कि उनके पिता हिंदू और मां मुस्लिम थी लेकिन उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है समीर वानखेड़े? रिया चक्रवर्ती और आर्यन खान को भेज चुके हैं जेल, जानें उनकी पूरी कहानी

समीर वानखेड़े ने बताई सच्चाई

ANI के मुताबिक, NCB के समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मैं बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं. मेरे पिता एक हिंदू हैं जबकि मां एक मुस्लिम थीं. ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों का प्रकाशन मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का हनन है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निंदनीय हमलों से बहुत दुखी हूं’

इस प्रेस रिलीज में समीर वानखेड़े ने आगे लिखा, ‘मैंने साल 2006 में एक मुस्लिम महिला डॉ शबाना कुरैशी से शादी की थी लेकिन साल 2016 में हमने तलाक ले लिया था. इसके बाद मैंने साल 2017 में क्रांति दीनानाथ के साथ शादी की थी और वह एक हिंदू महिला हैं.’

यह भी पढ़ेंः नवाब मलिक के आरोप पर समीर वानखेड़े की तीखी प्रतिक्रिया- ‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ’

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की जाति पर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. नवाब ने बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट करते लिए लिखा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा.’

वहीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने भी अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं. हम कभी किसी दूसरे धर्म में नहीं बदले. हम सभी धर्मों का आदर करते हैं. समीर के पिता हिंदू हैं और मां एक मुस्लिम थीं जो अब इस दुनिया में हैं नहीं. समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए हुई और उनका तलाक साल 2016 में हो गया था. हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के जरिए 2017 में हुआ.’

बता दें, समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर हिरासत में लिय़ा था. जिनकी बेल नहीं हो रही है और इसको लेकर समीर वानखेड़े के ऊपर अलग-अलग तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं. समीर वानखेडे़ ने इन्हीं बातों का जवाब देने के लिए प्रेस रिलीज करते हुए ये बातें लिखीं.

यह भी पढ़ेंः अनन्या पांडे को NCB ने दो घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, कल फिर बुलाया