हल्दीराम के स्नैक के पैकेट पर उर्दू में कुछ लिखे होने पर एक नाराज टीवी रिपोर्टर ने स्टोर मैनेजर के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. सोशल मीडिया पर इस तीखी बहस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी राय दे रहे हैं. देश में हलाल मांस, हिजाब और अज़ान को लेकर अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विवाद के बीच ये नया विवादित वीडियो सामने आया है. 

रिपोर्टर स्नैक के पैकेट पर उर्दू में कुछ लिखे होने पर जोरदार आपत्ति दर्ज कराती है, जिसपर स्टोर मैनेजर बिना अपना आपा खोए हुए उसे बखूबी हैंडल कर देती है और इसपर जवाब देने से साफ़ मना कर देती है. 

यह भी पढ़ें: MCD के बेतुके फरमान के बाद, दिल्ली में नॉनवेज पर छिड़ी सियासत

रिपोर्टर के सवालों पर हल्दीराम की स्टोर मैनेजर कहती है कि हल्दीराम आपके इस तरह के टैंट्रम (नखरों) नहीं सहने वाला है, आपको जो करना है कीजिए. एक न्यूज चैनल की टीवी रिपोर्टर वीडियो में एक पैकेट दिखाते हुए पूछती है कि इसमें उर्दू में क्यों लिख रखा है. इसके बाद रिपोर्टर हल्दीराम पर आरोप लगाते हुए ये भी कहती है कि उर्दू में लिखकर आप क्या झूठ परोसना चाहते हो, क्या छिपाना चाहते हो.    

इस प्रकरण की सोशल मीडिया पर व्यापक निंदा हुई और कुछ ने सुझाव दिया कि पैकेट पर लिखा अरबी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे मध्य पूर्व में निर्यात किया जाता है. वहीं अन्य ने भारतीय रेलवे से लेकर मुद्रा नोटों तक हर चीज में उर्दू भाषा के लिखे होने के उदाहरण दिए.

बता दें कि वीडियो में स्टोर मैनेजर को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि आपको उर्दू में लिखे डिस्क्रिप्शन से क्या मतलब है, इसमें इंग्लिश में भी लिखा हुआ है. आप जो जानना चाहते हैं इंग्लिश में पढ़ सकते हैं.  

यह भी पढ़ेंः संजय राउत के साथ शरद पवार के घर क्यों गए नितिन गडकरी, जानिए वजह