देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर लोगों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें इनाम देने के लिए मशहूर हैं. 23 जनवरी की शाम उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों को एक खास तोहफा देने की बात कही है. महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के हीरो रहे 6 युवा खिलाड़ियों को अपनी तरफ से Thar SUV तोहफा देने का ऐलान किया है.

आनंद महिंद्रा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘6 युवाओं ने हाल ही में ऐतिहासिक सीरीज INDvsAUS में अपना डेब्यू किया (शार्दुल की1 पहले की चोट के कारण खेल नहीं पाए.) हमने भविष्य में युवाओं की आने वाली पीढ़ियों के लिए सपने देखा है और इन खिलाड़ियों ने असंभव का पता लगाना संभव बना दिया है.’

आनंद महिंद्रा ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘उनकी सच्ची कहानियां हैं. उत्कृष्टता की खोज में कठिन बाधाओं पर काबू पाना होता है. वे जीवन के सभी क्षेत्रों में एक प्रेरणा के रूप में सेवा करते हैं. यह मुझे बहुत खुशी दे रहा है कि मैंने कंपनी के किसी भी खर्च के बिना अपने खाते से एक ऑल न्यू थार एसयूवी गिफ्ट कर सकता हूं.’ 

तीसरे ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, ”ये तोहफा मैं इसलिए दे रहा हूं जिससे युवा लोगों को कुछ नया करने के लिए प्रेरणा मिले. ब्रावो मोहम्मद, शार्दुल शुभमन, नटराजन, नवदीप और वॉशिंगटन. मैं अब निवेदन करता हूं वह अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमेशा आगे बढ़ें.” आनंद महिंद्रा ने मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर का नाम Mahindra Thar SUV गिफ्ट लेने में शामिल है.

बता दें, इन खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले पस्त किए हैं. टीम इंडिया की इस जीत पर BCCI ने भी खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया है.