IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है. पहले हफ्ते में ही कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले बीसीसीआई और आईसीसी कुछ बड़े प्लान बना रहे हैं. टीम इंडिया जहां दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अहमदाबाद पहुंचेगी, वहीं पाकिस्तान टीम हैदराबाद में अपने दो मैच के बाद बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Kusal Mendis ने वनडे विश्व कप में रचा इतिहास, बनाया शतक का ये रिकॉर्ड

बीसीसीआई कुछ बड़ा प्लान कर सकता है

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बीसीसीआई और आईसीसी एक उद्घाटन समारोह जैसा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. इस मैच में एक लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 30 हजार से ज्यादा दर्शकों की है. दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले होने वाले मैच में ओपनिंग सेरेमनी की उम्मीद थी, लेकिन पहले मैच में टिकटों की बिक्री कम होने के कारण इस योजना को रोक दिया गया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ओपनिंग सेरेमनी के आधार पर ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: भारत प्रेम दिखाकर बाबर आजम ने लूटी महफिल, ग्राउंड स्टाफ को दिया खास तोहफा, देखें वायरल वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान का रिकॉर्ड

वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होता है, लेकिन दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने सात में से सात मैच जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया 8वें मैच में भी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश में होगा. पाकिस्तान ने हैदराबाद में अपने दोनों मैच जीते हैं. जहां उन्होंने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया. ऐसे में उनकी टीम ने भी अच्छी लय हासिल कर ली है.