गर्मी का कहर हर दिन अलग ही रिकॉर्ड बना रहा है. रविवार को दिल्ली का तापमान 49 डिग्री हो गया था और इसमें सारे रिकॉर्ड टूट गए. गर्म और शुष्क पछुआ हवा से प्रभावित दिल्ली में लू का प्रकोप भी जारी है और गर्मी ने आम लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रहा और कई इलाकों में 47 से 48 तो कहीं 49.2 डिग्री रहा. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री और रोहतक में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद दिल्ली के लोगों में गर्मी को लेकर बहुत परेशानी भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, अब इस तारीख तक गेहूं खरीदेगी केंद्र सरकार

दिल्ली में पड़ रही है भीषण गर्मी

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सफदरगंज वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा जो इस साल का सबसे ज्यादा तापमान रहा है. भीषण लू के कारण लोगों को सावधान रहने को कहा गया है और ऑरेंड अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली के अलावा रविवार को कानपुर के हमीरपुर में 50 डिग्री, कानपुर शहर में 48 डिग्री, लखनऊ में 47 डिग्री, झांसी में 47.4 डिग्रीऔर गंगानगर में 47 डिग्रई तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

क्या होता है कलर कोड?

IMD मौसम की चेतावनी देने के 4 कलर कोड होते हैं. जिसमें ग्रीन यानी कार्रवाई की जरूरत नहीं है, येलो यानी नजर रखो और अपडेट देते रहो, ऑरेंज यानी तैयार हो जाओ और रेड यानी तुरंत कार्रवाई करो. मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण लू से प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखना जरूरी है. 10 साल से छोटे बच्चे और 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है नहीं तो हेल्थ खराब हो सकती है. हल्के, ढीले और सूती कपड़े ही पहने. सिर ढककर रखें और पानी पीते रहें.

यह भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड का बिल्डिंग मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से था गायब