किसानों (Farmers) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) अब 31 मई 2022 तक गेहूं की खरीद करेगी. केंद्र सरकार द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी गेहूं बेचने वाले किसान को समस्या का सामना न करना पड़े. अब गेहूं किसान 31 मई 2022 तक अपने गेहूं को बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी गेहूं किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े. मोदी सरकार ने गेहूं खरीद सीजन को 31 मई 2022 तक बढ़ा दिया है. हम कृषि समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

यह भी पढ़ें: थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम पर बरसा धन, खेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 15 मई 2022 को ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने भी गेहूं खरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने भी गेहूं खरीद की तारीख को बढ़ाकर 31 मई 2022 किया. कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ट्वीट कर किसानों से आग्रह किया कि उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आदेश के बाद समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी को लेकर तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड का बिल्डिंग मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से था गायब

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ट्वीट कर कहा कि ‘किसान भाईयों-बहनों के हित में गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. अभी तक प्रदेश में 41 लाख 57 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो चुकी है. सरकार किसान भाईयों का एक-एक दाना खरीदेगी. सभी किसान भाईयों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार!’

यह भी पढ़ें: माणिक साहा ने ली CM पद की शपथ, त्रिपुरा के बने मुख्यमंत्री