समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं है ये बात तो साफ हो गई है. हाल में शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोर शोर से हो रही है. हालांकि, शिवपाल यादव अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. वहीं, अब अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को लेकर अपना रूख साफ किया और कहा कि, बीजेपी अगर चाचा शिवपाल को लेना चाहती है तो अच्छी बात है. वह देर क्यों कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने पेट्रोल-डीजल पर VAT न घटाने वाले इन 7 राज्यों को सुनाया

अखिलेश यादव ने मैनपुरी में कहा, अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं। मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं.

वहीं अखिलेश यादव ने आजम खान की नारजगी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि, सपा उनके साथ खड़ी है. मैंने उन लोगों से बात की है जिन्होंने उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. उन्होंने कहा कि, उन लोगों पर सरकार दवाब बना रही थी.

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होने से इनकार, बताई ये वजह

गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से समाजवादी पार्टी में हलचल मच गई. चुनाव नतीजे आने के बाद से शिवपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं. इसके बाद ही शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के ट्विटर को फॉलो भी किया.

यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव ने क्यों किया RJD छोड़ने का ऐलान? कहा- पिता को सौपेंगे इस्तीफा

सियासी गलियारों में चर्चा है कि, शिवपाल यादव की नाराजगी उस समय और बढ़ गई जब समाजवादी पार्टी ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की और उसमें शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया. आपको बता दें, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा था.