प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राज्यों से ‘सहकारी संघवाद की भावना में’ पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) को कम करने का अनुरोध किया. देश भर के शहरों में ईंधन की कीमतों की बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि जिन राज्यों ने वैट कम किया है, वहां ईंधन की कीमतें कम हैं. संविधान में निहित सहकारी संघवाद की भावना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश ने उस भावना के माध्यम से कोविड के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी और आर्थिक मुद्दों के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी अगले हफ्ते जर्मनी-डेनमार्क-फ्रांस जा रहे हैं, पूरा कार्यक्रम देखें

पीएम मोदी ने कहा, “पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी. राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया.”

पीएम ने आगे कहा, “जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है.”

यह भी पढ़ें: Karachi University blast का VIDEO आया सामने, महिला ने खुद को बम से उड़ाया

प्रधानंमत्री ने कहा, “महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा. मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं.” 

पीएम ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि जो राज्य अपने करों को कम करते हैं उन्हें राजस्व में नुकसान होगा लेकिन कई राज्यों ने वैसे भी “सकारात्मक कदम” उठाया. 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: रथयात्रा के दौरान हुआ भयावह हादसा, करंट लगने से 11 लोगों की मौत