उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. अखिलेश यादव ने कांग्रेस या बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के विचार को नकार दिया है. 

NDTV को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी पार्टियों के साथ उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा, ऐसे में उनकी पार्टी आगामी चुनाव के लिए किसी भी बड़ी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा धमाका, दो लोगों की मौत, 17 घायल

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 430 विधानसभा सीटों में से 300 को जीतने का लक्ष्य रख रही है. अखिलेश ने कहा कि यूपी ले लोग बदलाव चाहते हैं और BJP को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीका लगवाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह यूपी में सभी को टीका लग जाने के बाद खुद टीका लगवाएंगे.

अखिलेश यादव की पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए ‘बाइस में बाइसिकल’ का नारा दिया है. 

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के घर क्यों गए थे सीएम योगी आदित्यनाथ? मालूम चल गया