पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इससे पहले बुधवार को अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी. सूत्रों का मानना है कि सिंह और डोभाल के बीच राजनीतिक उठापटक के चलते पंजाब सीमा सुरक्षा पर मडरा रहे खतरे को लेकर चर्चा हुई होगी.  

79 वर्षीय सिंह ने कांग्रेस को किनारे पर रखा हुआ है, न तो इस बात की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है कि वह कांग्रेस में ही बने रहेंगे या नए विकल्प तलाशेंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 

सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए बताया था खतरा 

इस्तीफे के बाद सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को देश के लिए खतरा बताया था और कहा था कि वो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा के दोस्त हैं. कैप्टन ने कहा था कि जो व्यक्ति बाजवा के गले लग कर आ सकता है वो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से कतई सही नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से आज दोपहर 3 बजे मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

पहले अमित शाह से की थी मुलाक़ात 

अमित शाह के साथ बुधवार को हुई मुलाक़ात के बाद अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसानों आंदोलन पर चर्चा की और उनसे संकट को तत्काल हल करने के लिए कृषि कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया. 

एएनआई के अनुसार, अमरिंदर सिंह के राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः ‘शाह’ से मिले ‘कैप्टन’, तो कांग्रेस बोली- दलित को CM बनाना उन्हें रास नहीं आ रहा

हालांकि, सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बारे में बहुत अनुमान लगाया जा रहा है. ठुकराल ने कहा, “वह व्यक्तिगत दौरे पर हैं, इस दौरान वह कुछ दोस्तों से मिलेंगे और नए मुख्यमंत्री के लिए कपूरथला का घर भी खाली करेंगे. किसी भी तरह की अनावश्यक अटकलों की जरूरत नहीं है.”

18 सितंबर को, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा दिया था कि वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं और कहा था कि वह राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अगले सीएम या विधानसभा चुनावों में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. 

बता दें कि अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद सिद्धू को इस साल की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ेंः ‘कैप्टन’ से नवजोत सिद्धू की नहीं बनती, 1996 में भी भिड़ गए थे, जानें तब क्या हुआ था