भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस साल राज्यसभा के के लिए होने वाले चुनाव में पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार होंगे. ‘आजतक’ ने इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी के हवाले से की है. इस महीने के अंत तक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में पांच सदस्य हो जाएंगे. 

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की नवगठित राज्य सरकार भी हरभजन सिंह को एक खेल विश्वविद्यालय की कमान सौंपने वाली है.

यह भी पढ़ें: भगवंत मान बोले- पंजाब के लिए आज ऐसा फैसला लूंगा, जो अब तक किसी ने नहीं लिया

फरवरी में हुए पंजाब चुनाव से ठीक पहले हरभजन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर थीं. कई मीडिया आउटलेट्स ने एक बीजेपी नेता के हवाले से खबर चलाई थी कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  हरभजन सिंह ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. 

हालांकि, अफवाहें यहीं नहीं रुकीं और कुछ दिनों बाद अनुभवी क्रिकेटर हरभजन को पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की ट्वीट की हुई फोटो में उनके साथ देखा गया और खबरें चलने लगीं कि वह कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं. अब आप की घोषणा के साथ लगता है कि सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.

यह भी पढ़ें: Photos: जापान में आए भूकंप से हुई भयावह तबाही की तस्वीरें देखें

AAP ने हाल के पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. 

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है. 

भगवंत मान और हरभजन सिंह करीबी दोस्त माने जाते हैं. जब पंजाबा में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत हुई थी, तब भी हरभजन सिंह ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files का ये एक्टर सोशल मीडिया पर गाली खाकर भी खुश क्यों है?