Muharram 2023 Bank Holiday: मुहर्रम का मतलब अपने आप में शोक काल है. यह इस्लामी चंद्र कैलेंडर का पहला महीना है जो पश्चिम द्वारा अपनाए जाने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर से दस-बारह दिन छोटा होता है. दुनिया भर के मुसलमानों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है. मुहर्रम 680 CE. में कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत की याद में मुहर्रम मनाते हैं. मुहर्रम पर स्कूलों में छुट्टियां होती हैं लेकिन बैंकों में इस दिन छुट्टी होती है या नहीं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त? ना रखें कोई कंफ्यूजन

मुहर्रम पर किन राज्यों के बैंक में रहेगी छुट्टी? (Muharram 2023 Bank Holiday)

29 जुलाई दिन शनिवार 2023 को मुहर्रम के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जम्मू कश्मीर में 28 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी है वहीं अगस्त 2023 में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार समेत 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. मुहर्रम के कारण त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड जोन में बैंकों में छुट्टी होगी. वैसे बैंकों में चौथे शनिवार को भी छुट्टी होती है और इस बार चौथा शनिवार 29 जुलाई को पड़ रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. दुनियाभर में मुसलमानों के लिए ये महीना बहुत खास होता है. यह कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन और उनकी साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है. मुहर्रम की घटनाएं अन्याय के सामने बलिदान, बहादुरी और दृढ़ता की याद दिलाती है. इमाम हुसैन के कष्टों के प्रति अपना दुख और एकजुटता व्यक्त करने के लिए मुसलमान जुलूस निकालते हैं.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday in August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद होंगे बैंक, तारीख देखकर फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम