भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 8 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 40,895 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 285 लोगों की मौत हुई है. 

देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है. 

नए मामलों के आने से देश में कोरोना से रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,12,740 हो गई है. वहीं, मृतकों की कुल संख्या 4,83,463 है. राष्ट्रीय टीकाकरण के तहत देश में अब तक कुल 150.06 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 

ओमिक्रॉन के कुल 3,007 केस 

भारत में अब तक 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले दर्ज हो चुके हैं. कोरोना के नए वैरिएंट से उभरने वालों की संख्या 1,203 है. अब तक ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र (876) और दिल्ली (513) में आए हैं. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में 6 जनवरी को कोरोना वायरस के 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: COVID-19: देश के इन राज्यों में लगा है वीकेंड और नाइट कर्फ्यू

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: सिर्फ महाराष्ट्र और दिल्ली को मिलाकर COVID के 58 हजार से अधिक नए मामले सामने आए