अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वजह से ट्रंप सरकार की परेशानी और बढ़ गई है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घबराहट उस वाक्ये से पता चलती है जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडिया रिपोर्टर ने उनसे कोरोना को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए. ट्रंप इस कदर नाराज हो गए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

CNBC में छपी खबर के मुताबिक- डोनाल्ड ट्रंप प्रेस वार्ता में कोरोना को लेकर सरकार के कदमों पर जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान कोरोना टेस्टिंग और दूसरी व्यवस्थाओं को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका टेस्टिंग के मामले में दुनिया का नेतृत्व करता है.

इसके बाद CBS न्यूज की संवाददाता वेइजिया जियांग ने पूछा- आप लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि परीक्षण के मामले में अमेरिका किसी भी देश से बेहतर कर रहा है. यह तथ्य इतना मायने क्यों रखता है? परीक्षण और टेस्टिंग आपके लिए एक वैश्विक प्रतियोगिता क्यों है? हर दिन अमेरिकी अपनी जान गंवा रहे हैं.

इसके बाद ट्रंप गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा कि ये आपको चीन से पूछना चाहिए मुझसे मत पूछो, चीन से पूछो.

जब रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि सर आप मुझे विशेषरूप से ऐसा क्यों कह रहे हैं? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं इसे किसी से विशेष रूप से नहीं कह रहा हूं. मैं इसे हर किसी से कह रहा हूं, जो इस तरह का बुरा सवाल पूछता है. इस पर संवाददाता ने कहा कि ये बुरा सवाल नहीं है. इसके बाद उन्होंने फिर से ट्रंप से बात करने की कोशिश की तो ट्रंप वहां खड़ी किसी ओर पत्रकार से सवाल पूछने की कहने लगे. वह पूछना शुरू ही करने वाली थी कि ट्रंप सबका धन्यवाद करके प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.