रूस ने यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से दुनियाभर में घटनाक्रम तेज़ी से बदल ले रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे अकारण और अनुचित ठहराया है. रूस के राष्ट्रपति को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने पहले से तय एक युद्ध को चुना है जो लोगों की जान लेगा और मानव त्रासदी का कारण बनेगा.”

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia यु्द्ध का भारतीय लोगों के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, बाजार में मच जाएगा कोहराम

जो बाइडन ने बताया कि व्हाइट हाउस इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है. उन्होंने जानकारी दी कि आज जी-7 के सदस्य देशों के साथ एक बैठक की जाएगी और उसके बाद ही रूस को लेकर आगे क़दम उठाया जाएगा.

वहीं, यूक्रेन पर रूसी कार्रवाई शुरू होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘‘उनके शासन में ये नहीं हुआ होता.’’

डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज़ से कहा कि उन्हें ये यक़ीन नहीं है कि पुतिन ‘‘पहले ऐसा करना चाहते थे.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वो बातचीत करना चाहते थे लेकिन ये मामला बिगड़ता चला गया और फिर पुतिन ने इसमें कमज़ोरी देखी.’’

ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन पर रूसी हमला अंशत: अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी फ़ौज की वापसी से ज़ाहिर हुई ‘‘कमज़ोरी’’ से शुरू हुआ.

यह भी पढ़ेंः रूस के जंग के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 14 सौ अंक गिरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई की घोषणा के बाद राजधानी कीएफ़ से लोगों को बड़ी संख्या में जाते हुए देखा गया है. पुतिन की घोषणा के तुरंत बाद यूक्रेन पर बमबारी और मिसाइल हमले शुरू हो गए.

यूक्रेन के विदेश मंत्री का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर ”पूरी तरह हमला” शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे लिखा है, ”यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया पुतिन को बिल्कुल रोक सकती है. अब कार्रवाई का समय आ गया है.”

वहीं यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहां रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की स्थिति काफ़ी अनिश्चित है. एडवाइज़री में कहा गया है- कृपया शांत रहें और जहां भी हैं सुरक्षित रहें. जो लोग कीएफ़ की यात्रा कर रहे हैं और वे भी जो पश्चिमी कीएफ़ से आ रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जिस शहर में रह रहे हैं, वहाँ लौट जाएं.

यह भी पढ़ेंः Ukraine Crisis: पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने का दिया आदेश, हस्तक्षेप करने वालों को दी चेतावनी