उत्तर प्रदेश में 4 जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ्यू लागू है. इन चार जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से अधिक हैं. 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. इन तीन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं.  

ये भी पढ़ें: पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, बोलीं- भगवान कहेंगे फिर भी नहीं मानूंगी

कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद पूरे प्रदेश के तमाम जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जो अब हटा लिए जाएंगे.  

शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा लेकिन शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा.

ये भी पढ़ें-एकता कपूर सहित टीवी के कई सितारों ने किया पर्ल वी पुरी को सपोर्ट, जानें किसने क्या कहा?