देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. इस खबर को साझा करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह हमारे डॉक्टर्स, नर्सों और सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स की सराहना करने का समय है. ये उनका कर्तव्य के लिए समर्पण और निस्वार्थ बलिदान ही है, जिसने इतने कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने को वास्तविकता में बदला है.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई. देश में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 5,09,447 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है. बुधवार को सीएफआर 2.23 प्रतिशत था जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है.