केंद्र सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को कोरोना के इलाज की सूची से बाहर कर दिया गया है. सरकार ने पाया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी गंभीर बीमारी को दूर करने और मौत के मामलों को कम करने में फायदेमंद साबित नहीं हुई.

कोविड-19 के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल-ICMR की पिछली सप्ताह हुई बैठक के दौरान सभी सदस्य प्लाज्मा थेरेपी को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटाने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद सरकार का यह निर्णय सामने आया है. प्लाज्मा थेरेपी को कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्रभावी नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ये लक्षण हो सकते हैं खतरनाक, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने कहा कि कार्य बल ने व्यस्क कोविड-19 मरीजों के लिए उपचार संबंधी नैदानिक परामर्श में संशोधन करते हुए प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया.

उल्लेखनीय है कि कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन को देश में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को तर्कहीन और गैर-वैज्ञानिक उपयोग करार देते हुए आगाह किया था.

ये भी पढ़ेंः कोविड-19 रोधी दवा 2-DG हुई लॉन्च, जानिए इसके बारे में

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के ताजा मामले 5 हजार से कम, सिंगल डिजिट में पहुंचा पॉजिटिविटी रेट