दिल्ली में सोमवार को जारी किए गए कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4524 नए मामले सामने आए हैं. ये दिल्ली में आए 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं.  इसके साथ ही इस दौरान 340 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. पॉजिटिविटी रेट गिरकर 8.42 प्रतिशत हो गया है, ये 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10,918 लोग कोरोना से उभरे भी हैं. इसके चलते दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या गिरकर 56,049 हो गई है. 

दिल्ली में नए आंकड़ों के सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 13,98,391 हो गई है. कुल उभर चुके मामलों की संख्या 13,20,496 है, जबकि 21,846 कुल मौते अब तक हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़ेंः कोविड-19 रोधी दवा 2-DG हुई लॉन्च, जानिए इसके बारे में

ये भी पढ़ेंः आप नेता ने मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- ‘गरीबों को परेशान मत कीजिए’

ये भी पढ़ेंः देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, गौतम गंभीर बोले- ‘दिल्ली में कोरोना कम नहीं टेस्ट कम हो रहे’