कोरोना वायरस संक्रमण का मामला कई राज्यों में घटते जा रहा है. हाल ही में मुंबई के धारावी में एक दिन में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण मामला नहीं आने की खबर आई थी. अब वहीं, आंध्र प्रदेश में एक दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने की खबर सामने आई है.

आंध्र प्रदेश में पिछले सात महीनों में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 326 और मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,82,612 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 350 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए.

बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3238 हो गई है, जबकि कुल 8,72,266 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. इसके अलावा संक्रमण के कारण 7108 लोगों की मौत भी हुई है.