नए साल शुरू हो गया है और नए साल के साथ हम सभी के न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolution) लेने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. हर कोई अपने हिसाब से अपना रेजोल्यूशन (Resolution) चुनता है. ऐसे में जो सबसे ज्यादा कॉमन न्यू ईयर रेजोल्यूशन रहता है, वो है जिम शुरू करना. बहुत से लोग साल की पहली तारीख से जिम जाने का इरादा करते हैं.

इसके लिए वो जिम में पहनने के लिए टी-शर्ट, लोवर, ग्लव्स आदि लेकर रख ही लेते हैं. लेकिन जिम में जी तोड़ मेहनत करने के साथ कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. तो चलिए आज हम आपको वजन कम करने के कुछ बेसिक रूल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें : बैंगनी रंग के फूड्स से मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे, जानें इनको डाइट में शामिल करना क्यों है जरूरी

डाइट का खास ध्यान रखें

वजन बढ़ाने और वजन घटाने दोनों ही सूरतों में डाइट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले जंक फूड, मिठाई और तले हुए खाने को अलविदा कहना होगा. लेकिन इन चीजों को तुरंत बंद ना करें. क्योंकि आपकी बॉडी इन सब चीजों की आदी हो चुकी है. इसीलिए धीरे धीरे करके आप अपनी डाइट में बदलाव लाएं.

यह भी पढ़ें : इन 5 तरीकों से अपने खाने में घटाएं नमक की मात्रा, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

एक्सरसाइज के दौरान रखें इन बातो का ध्यान

डाइट के बाद वजन घटाने का दूसरा सबसे मुख्य घटक एक्सरसाइज है. एक्सरसाइज के दौरान आपको ट्रेनर की कही हर बात माननी है. जिम के पहले दिन ही हेवी वेट ना उठाएं, इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है. साथ ही किसी भी तरह की वेट लिफ्टिंग से पहले अच्छी तरह वार्मअप करें. शुरुआती दिनों में अपने शरीर पर ज्यादा जोर ना डालें.

यह भी पढ़ें : New Year 2022: नए साल में हेल्दी रहने के लिए इन 5 आदतों को अपनाएं, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

पर्याप्त रेस्ट करें

जिम जाने के चाव और शुरुआती जोश में आकर आप लगातार एक्सरसाइज ना करें. बीच में बॉडी को रेस्ट देना भी जरूरी होता है. विशेषज्ञों के अनुसार एक हफ्ते में 5 दिन ही एक्सरसाइज करनी चाहिए. साथ ही एक दिन में 1 से 1.5 घंटे की एक्सरसाइज बहुत होती है. दरअसल रेस्ट के दौरान हमारी मसल्स ग्रोथ होती है. इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें : नाभि में शहद लगाने से होते हैं चमत्कारी फायदे, आज से ही इस्तेमाल की आदत डाल लीजिए

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.