देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. अब कोरोना के नए मामले 40 हजार से कम आने लगे हैं. वहीं पिछले दिनों मौत के आंकड़ें बढ़ने के बाद फिर से कोरोना मरीजों की मौत की संख्या घटी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के 39,796 मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 723 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ एक दिन में 42,352 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Delta Variant: डेल्टा वेरिएंट के लक्षण मूल COVID लक्षणों से कैसे भिन्न हैं?

देश में कोरोना संक्रमण का मामला अब 3,05,85,229 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 4,02,728 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से 2,97,00,430 रिकवर हुए हैं और अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संखंया 4,82,071 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.58 प्रतिशत हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना रिकवरी के बाद झड़ते बालों से हैं परेशान? अपनाए ये घरेलू नुस्खे