भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है.

देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,61,340 है, जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. रिकवर होने की दर बढ़कर 97.54 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है और पिछले 25 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने अब तक 50.26 करोड़ COVID-19 टेस्ट किए हैं और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 57.22 करोड़ वैक्सीन खुराक दी गई हैं. 

यह भी पढ़ेंः UP में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, रविवार को भी खुलेंगी बाजार

भारत का COVID-19 आंकड़ा पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गया था. 

देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी.

भारत ने 4 मई को दो करोड़ मामले और 23 जून को तीन करोड़ मामलों को पार किया था.

यह भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 नियम

यह भी पढ़ें: Health Tips: मानसून की बीमारियों और कोरोना के लक्षणों में ऐसे करें अंतर