Khajoor Benefits: ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) खाने के कई फायदे हैं. उन्हीं में से एक है खजूर (Khajoor), जो बाजार में के कई रूप उपलब्ध हैं, जिनमें गीला, सूखा, पीला, भूरा और काला खजूर शामिल हैं. आप इनका सेवन किसी भी रूप में क्यों न करें, ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो ये डाइटरी फाइबर, आयरन, प्रोटीन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक खनिजों से भी भरपूर होते हैं.

यह भी पढ़ें: लंबे समय तक खा सकेंगे Dry Fruits! बस जान लें ये गजब के Kitchen Hacks

रोजाना कितना खजूर खाना चाहिए

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर हम रोजाना सिर्फ 2 खजूर भी खाएं तो यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा दोपहर के नाश्ते में खजूर खाना फायदेमंद होता है. वहीं अगर आप बहुत दुबले हैं तो आप रात को घी के साथ खजूर भी खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में अंजीर से करें पक्की दोस्ती, छूमंतर हो जाएंगी ये 5 बीमारियां!

खजूर भिगोने के क्या हैं फायदे?

भीगे हुए खजूर खाने से उनमें मौजूद टैनिन या फाइटिक एसिड निकल जाता है, जिससे पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है. भीगे हुए खजूर खाने से इन्हें पचाने में भी आसानी होती है. जानकारों का कहना है कि ”अगर आप खजूर के स्वाद का लुत्फ उठाना चाहते हैं और पूरा पोषण भी पाना चाहते हैं तो खाने से पहले 8-10 घंटे के लिए इन्हें रात भर के लिए भिगो दें.”

यह भी पढ़ें: नसों के लिए वरदान से कम नहीं ये Dry Fruits, रोज करें सेवन फिर देखें कमाल!

भीगे खजूर खाने के ये हैं फायदे

भीगे हुए खजूर खाने से कब्ज नहीं होता है और यह हार्ट के लिए भी फायदेमंद होता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. भीगे हुए खजूर खाने से बीपी भी में कंट्रोल रहता है और हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: Raisin Water Benefits: किशमिश के पानी से मिलते हैं गजब के फायदे, लाभ जानकर रह जाएंगे दंग!

यौन शक्ति भी बढ़ती है

भीगे हुए खजूर को नियमित खाने से यौन शक्ति भी बढ़ती है. एनीमिया के मरीजों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है. भीगे हुए खजूर शरीर में एनर्जी बनाए रखते हैं. अगर शरीर में किसी तरह की सूजन हो तो इसे खाने से जल्दी फायदा होता है. खजूर ज्यादातर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.