H3N2 Virus: देश में H3N2 वायरस (H3N2 Virus) की असर तेजी से बढ़ रहा है. हाल में कई राज्यों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खबर है कि झारखंड राज्य में 4 साल का बच्चा H3N2 वायरस की चपेट में आया है. बताया गया है कि बच्चे में सर्दी, बुखार, खांसी और निमोनिया जैसे लक्षण दिखे थे. जिसके बाद जांच करने पर संक्रमण की पुष्टि हुई. आपको बता दें, देश में इस वायरस ने अब तक 9 लोगों की जान ले ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस का संक्रमण सांस की बूंदों से फैलता है.

H3N2 Virus से किन उम्र के लोगों को खतरा

वैसे तो इस वायरस से हर उम्र के लोगों को खतरा है. विशेषकर वह लोग जिनके इम्यून सिस्टम कमजोर हैं. लेकिन 60 से ज्यादा उम्र के लोग और गर्भवती महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा है. वहीं, जो लोग डायबिटीज, अस्थमा और हृदय रोग से ग्रसित है उनमें इस वायरस का तेजी से विकसित होने का खतरा है.

यह भी पढ़ेंः आखिर क्या है डाउन सिंड्रोम? इससे कब, कौन और कैसे प्रभावित होता है

H3N2 Virus से किन बच्चों को खतरा

इसके अलावा बच्चों को भी H3N2 वायरस का खतरा ज्यादा है. 5 साल से कम आयु के बच्चों को खतरा ज्यादा हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2001 के बाद से पैदा हुए बच्चों को H3N2 वायरस का खतरा ज्यादा है. जबकि बुजुर्गों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है तो उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ेंः Health Tips: पढ़ाई में कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं दवाओं का सेवन, तो हो जाएं सावधान!

H3N2 Virus के लक्षण हैं सामान्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें, H3N2 वायरस के लक्षण सामान्य हैं. इसमें सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसे लक्षण दिखते हैं. वहीं, ज्यादा संक्रमित होने पर सांस लेने में परेशानी, थकान, सीने में दर्द, बलगम वाली खांसी जैसे लक्षण भी दिखते हैं. हालांकि, कभी-कभी मौसमी प्रभाव से भी ये सामान्य लक्षण दिखते हैं लेकिन इस तरह के लक्षणों में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और तुरंत स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. समय रहते इलाज होने से ये सामान्य लक्षण दूर हो सकते हैं.