Heart Health Care in Hindi:अक्सर फिल्मों में आपने सुना होगा कि आंखे दिल का हाल बयान करती हैं. आंख और दिल को लेकर कई गाने, शायरियां और भी बहुत कुछ बने हैं लेकिन अगर सच्चाई की बात करें तो सच में आंख और दिल का कनेक्शन होता है. इंसान के हृदय से बॉडी के हर पार्ट का कनेक्शन होता है. अगर बात आंख और दिल की करें तो ये सेहत का पूरा पूरा राज खोलती है. आंखों में कई गहरे राज छिपे होते हैं और वहीं आपको पता है कि जब भी हार्ट से जुड़ी समस्या होती है तो आंखे कुछ संकेत देती हैं. इन समस्याओं को समझकर हमें समय पर इसका इलाज करा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आंवला सेहत के लिए होता है रामबाण, लेकिन इन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए, वरना जान को हो सकता है खतरा!

आंखों की ये समस्याएं आपका दिल कर सकती है बीमार (Heart Health Care in Hindi)

ब्लड प्रेशर: जब भी हाई बीपी होता है तो खून की धमनियों पर इसका असर होता है. ऐसे में आंखों में रेटिनोपेथी की बीमारी होने का खतरा होता है. इससे आंखों की नसों पर खून उतर आता है और आंखों में सूजन दिखने लगती है.

रेटिना जब सिकुड़ती है: अगर किसी को हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो आंखों में मैकुलर डिजेनरेशन होता है. इस बीमारी में रेटिना सूखती है और आंखों की रोशनी जाने का खतरा होता है. अगर आपके आंखों में थोड़ी भी खुजली हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

आंखों के पास फैट का जमना: धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होता है तब आंखों के अलग-बगल फैट जमा होने लगता है. आंखों को ये फैट चारों ओर से घेर लेता है इसलिए ऐसे फैट को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंखों की छोटी समस्या का इलाज भी जरूर कराएं वरना ये कब बड़ी समस्या बन जाएगी इसका अंदाजा भी आपको नहीं लगेगा. ऐसे मामलों में कभी कभी आंखों की रोशनी जाने या हार्ट अटैक आने का खतरा भी होता है. इसलिए आंखों की समस्या हो तो एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह लें और समय पर इलाज कराएं.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, अपनाएं ये घरेलू उपाय

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)