राजधानी दिल्ली  (Delhi) में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं राज्य में डेंगू के कहर से भी लोग परेशान है. दिल्ली में सोमवार को जारी एक नागरिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में डेंगू (Dengue) के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर की संख्या 81 हो गई है. बता दें, इस साल 23 अप्रैल तक शहर में डेंगू के 76 मामले दर्ज किए गए थे.

पीटीआई के मुताबकि, पिछले सप्ताह डेंगू के पांच नए मामले सामने आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 81 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अभी तक वेक्टर जनित बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह

रिपोर्ट में कहा गया है, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16 और मार्च में 22 मामले दर्ज किए गए थे. अप्रैल में, शहर ने 20 मामले दर्ज किए गए हैं.

1 जनवरी से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान, 2021 में 17, 2020 में 13, 2019 में आठ, 2018 में 12 और 2017 में 18 मामले दर्ज किए गए.

वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.

नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी दर्ज किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Petrol diesel prices today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, देखें ताजा भाव

एसडीएमसी शहर में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए नोडल एजेंसी है.

पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. 2016 के बाद से सबसे अधिक 23 मौतें भी शहर में दर्ज की गईं. 2016 में डेंगू से 10 मौतें दर्ज की गईं. दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 में 10 मौतें दर्ज की गई थीं.

एसडीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 2016 में 4,431 डेंगू के मामले दर्ज किए गए, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 मामले दर्ज किए गए.

2015 में, शहर में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, अक्टूबर में ही मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था.

यह भी पढ़ेंः पैरों की सूजन को दूर करने के लिए इन 3 तेलों की करें मालिश, जानें तरीका

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं.

एसडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में स्कूलों और अस्पतालों में निर्माण स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एक अभियान चलाया था और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 99 नोटिस जारी किए थे.