आज के समय में लोग अपने खाने-पीने पर सही से ध्यान नहीं दे पाते, जिसकी वजह से उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सेहत के प्रति अनदेखी करने से कभी-कभी पूरे शरीर में या फिर किसी अंग विशेष में सूजन (Swelling) आ जाती है. विशेषकर पैरों में सूजन आना एक आम समस्या है, जो कि पोषण की कमी, गलत जीवनशैली और शारीरिक गतिविधियां न करने या मोटापे की वजह से उत्‍पन्‍न होती है. इसके अलावा देर तक खड़े रहने या बड़ती उम्र, प्रेग्‍नेंसी और पैरों में ठीक तरह से रक्‍त प्रवाह न होने पर भी पैरों में सूजन आ सकती है.

यह भी पढ़ें: धूप में घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, लू से होगा बचाव

कई बार लोग पैरों की सूजन से छुटकारा पाने के लिए दवाई का भी सहारा लेते है. यदि आपको मेडिसिन (Medicine) से एलर्जी है. तो घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे. जिनके जरिए आप अपने पैरों की सूजन को दूर कर सकते है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर से किसे है खतरा? ये 5 लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान!

यहां पैरों की सूजन को दूर करने के लिए सरसों के तेल की मालिश को असरदार उपाए बताया गया है. आइए जानते है कि वो कौन से 3 तरीके हैं, जिनकी मदद से पैरों की सूजन दूर की जा सकती है.

1.सरसों का तेल और हल्दी

पैरों की सूजन को दूर करने के लिए सरसों के तेल (Mustard Oil) में हल्दी मिक्स करके सूजन वाली जगह पर लगा ले. क्योकि हल्दी में एंटीमाइक्रोबल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं. इसलिए ये दर्द पर अच्छा असर करता है.

यह भी पढ़ें: पीले दांतों से चुटकियों में मिलेगी राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

2.सरसों का तेल और लौंग

सरसों के तेल में लौंग की कुछ कलियां डालें और हल्की गैस पर उसको गर्म कर ले. गर्म होने के बाद उसे तेल की मदद से सूजन वाले हिस्से पर लगाएं. इसको लगाने से सूजन से छुटकारा मिलेगा, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जाता है.

3.सरसों का तेल और अदरक

जिन लोगों को पैरों में सूजन की समस्या है. उनको सरसों के तेल और अदरक को बर्तन में गर्म कर लें. इसके बाद सूजन वाले हिस्सों में तेल से मालिश करें. ऐसा करने से सूजन की परेशानी से निजात मिलेगी. यदि आप चाहें तो मालिश के साथ कच्चा अदरक खा भी सकते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पुदीने का सेवन करना सेहत के लिए है लाभकारी, जानें इसके फायदे