भारत में हाल के दिनों में फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रही है. एक दिन में नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई.

यह भी पढ़ेंः इडोनेशिया में भीषण बस हादसा, 27 तीर्थ यात्रियों की मौत

देश में अभी 1,89,226 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः Shivratri: जब अहंकारी अंग्रेज ने किया शिवजी का अपमान, फिर वह हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था!

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ेंः Mahashivratri पर उज्जैन महाकाल मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक, देखें वीडियो

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,42,58,293 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,78,416 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी की पैर की हड्डियों में गंभीर चोट, 48 घंटे तक डॉक्टर रखेंगे सीएम की स्वास्थ्य पर नजर