Cholesterol Controlling Tips In Hindi: शरीर में मौजूद हर चीज का अपना विशेष महत्व है. इस क्रम में शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मौजूदगी भी बहुत जरूरी है. लेकिन अगर कोई चीज आवश्यकता से ज्यादा हो जाए, तो वह आपके लिए नुकसानदायक साबित होती है. आपको बता दें कि शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसके चलते हमें दिल से जुड़ी कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, कोलेस्ट्रॉल धीरे धीरे ब्लड वेसेल्स में जमा होने लगता है, जो आगे चलकर हृदय के लिए घातक साबित होता है. लेकिन अगर समय पर कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर इसका इलाज कर लिया जाए, तो इस स्थिति से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bad Cholesterol से छुटकारा पाने के लिए रोज पिएं ये आयुर्वेदिक ड्रिंक, खत्म होगी नसों की ब्लॉकेज

लहसुन

लहसुन का सेवन कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के  लिए काफी अच्छा माना जाता है. आप लहसुन को छोटे छोटे टुकड़ों में खा सकते हैं, शहद में मिलाकर खा सकते हैं या फिर आप इसे दूध में उबाल कर खा सकते हैं. दरअसल, लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है.

यह भी पढ़ें: बढ़ते Cholesterol को कम करने के लिए करें ये 5 घरेलू उपाय, डॉक्टर-दवा से मिलेगी छुट्टी

अलसी के बीज

एक्सपर्ट्स की मानें, तो अलसी के बीज खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी कारगर होते हैं. ऐसे में आपको एक चम्मच अलसी के पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर पीना है. नियमित रूप से ऐसा करन से धीरे-धीरे खराब कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर से बाहर हो जाएगा और आप पूरी तरह से हेल्दी महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ें: Cholesterol का सर्वनाश कर देगा किचन में रखा ये सुपर फूड! तुरंत आहार में जोड़े

दालचीनी

आयुर्वेद में दालचीनी को बहुत ही गुणकारी बताया गया है. इसका पाउडर के फॉर्म में सेवन करने से आपके शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल हमेशा कंट्रोल रहता है. आप इसको पिसवाकर पाउडर के फॉर्म में रख लें और फिर 1 दिन का गैप रखकर सुबह एक चुटकी पाउडर गुनगुने पानी के साथ पिएं. आपको लाभ  मिलने लगेगा. लेकिन इसका सेवन रोजाना और अधिक मात्रा में न करें, वरना आपको कई तरह के नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)