भारत में बाद अब बांग्लादेश में भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. बांग्लादेश में मंगलवार को पहली बार ब्लैक फंगस के दो मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक की इस बिमारी से मौत भी हो गई.

ढाका स्थित बिरदेम जनरल अस्पताल ने दो कोरोना वायरस मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि करते हुए कहा कि इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: ‘पाप पर उतारू है सरकार’, गंगा किनारे दफन शवों से रामनामी हटाए जाने पर योगी पर बिफरीं प्रियंका गांधी

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने कहा कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12,441 हो गई है.

इससे पहले नौ मई को एक दिन में सबसे अधिक 56 रोगियों की मौत हुई थी.

महानिदेशालय के अनुसार संक्रमण के कम से कम 1,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,196 हो गई है.

ये भी पढ़ें: जानें किस तारीख से और कहां खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच?