मदर डेयरी (Mother Dairy) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. दूध की खरीद लागत में वृद्धि हुई है. अमूल (Amul) और पराग (Parag) मिल्क फूड्स ने पहले ही दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. 

कंपनी ने शनिवार को कहा, “बढ़ती खरीद कीमतों (किसानों को भुगतान की गई राशि), ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर मदर डेयरी 6 मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये / लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है.”

यह भी पढ़ें: Jio का ग्राहकों को तोफहा, बिना सिम कर सकेंगे कॉल, चला सकेंगे 5 फोन नंबर

फुल क्रीम दूध की कीमत रविवार से 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो शनिवार को 57 रुपये प्रति लीटर थी. टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 हो जाएगी, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 43 प्रति लीटर हो जाएगी. गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 46 कर दी गई है.

मदर डेरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी मिल्क देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है.

अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने 1 मार्च से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. 

डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी 1 मार्च से गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

GCMMF प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध बेचता है, जिसमें से दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन लगभग 37 लाख लीटर दूध आता है. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक की बिक्री करती है. 

यह भी पढ़ें: BSNL: मात्र 6 रुपये में रोज मिलेगा 3 GB डाटा और फ्री काॅल्स, जानें ऑफर