भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 29 नवंबर को जारी कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 8,309 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 9,905 लोग रिकवर हुए हैं और 24 घंटों में 236 मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: 30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा PF अकाउंट, जानें डिटेल्स

देश में अब तक कोरोना से 4,67,468 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 3,40,08,183 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 1,03,859 हैं, जोकि पिछले 544 दिनों में सबसे कम हैं. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देशभर में अब तक 1,22,41,68,929 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

 दिल्ली में 28 नवंबर की देर शाम COVID19 के 32 नए ​​मामले सामने आए। 33 मरीज़ ठीक हुए और एक व्यक्ति की मौत दर्ज़ की गई. जबकि एक्टिव केस 288 हैं और कोरोना से कुल रिकवरी 14,15,481 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेल टिकट बुकिंग के दौरान लोहर बर्थ कंफर्म करने के लिए! क्या है नियम IRCTC ने बताया

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: UP Ration Card: नया राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानें प्रक्रिया