कोरोना के दौरान भारत सरकार ने गरीबों को राशन कार्ड पर दिवाली तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था. मगर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है. इसके लिए आपके पास राशनकार्ड होना जरूरी है. जब हम नया राशन कार्ड अप्लाई करते हैं तो कभी-कभी राशन कार्ड देर से मिलता है. इसके अलावा कार्ड गुम हो सकता है या कोई खराबी हो सकती है. ऐसी स्थिति में राशन कार्ड धारकों के मन में यही सवाल आता है कि नया राशन कार्ड (New Ration Card) कैसे डाउनलोड करें?

यह भी पढ़ें: कैसे करें ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, जानें तरीका

नया राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?  

लगभग सभी राज्यों के खाद्य विभाग ने अपनी आधिकारिक वेब पोर्टल बनाया है जहां राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं. खाद्य विभाग के वेबसाइट पर राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा है लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. यहां आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताएंगे. यहां हम आपको उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के जरिए समझाएंगे, बाकी हर राज्य की अलग वेबसाइट है जो आपको आसानी से ढूंढने पर मिल जाएगी.

1. नया राशन कार्ड के लिए आपको nfsa.up.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर जाकर आपको अपना शहर या जिला सिलेक्ट करना होगा.

2. अपने जिला का नाम सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण और शहरी का विकल्प होगा. अगर आप ग्रामीण हैं तो वहां Rural राशन कार्ड चुनना होगा लेकिन अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban सिलेक्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, समस्या होने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

3. सिलेक्ट किए गए जिला के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक की लिस्ट खुलेगी और यहां आपको अपने ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करना होगा ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखेगी उसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजें और उसे सिलेक्ट करें.

4. ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले गावों की लिस्ट खुलेगी जिसमें से आप अपने गांव का नाम सिलेक्ट करें, ऐसा ही शहर वालों के लिए भी है.

5. गांव या शहर का नाम सिलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारक हैं उसकी लिस्ट खुल जाएगी. इसमें आपको अपने राशन कार्ड का नाम खोजना है और नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर सिलेक्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें: UPSSSC 2021: यूपी के 5 विभागों में निकली है 22 हजार भर्तियां, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया?

6. राशन कार्ड नंबर को सिलेक्ट करें और उसके बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड खुलेगा. यहां आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पता, परिवार के सदस्यों का नाम जैसी जानकारी देनी है और फिर प्रिंट पेज का बटन होगा उसपर क्लिक करना होगा. इससे आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

7. ये पूरा प्रोसेस आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही करना है. हर राज्य और जिले का राशन कार्ड अलग-अलग होता है तो समझकर ही इस प्रक्रिया को करें. अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो नजदीकी कैफे में भी जाकर आपये काम करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मृत्यु के बाद Aadhaar और PAN Card का क्या करना चाहिए? जानें नियम