भारतीय स्वास्थय मंत्रालय के गुरुवार (18 नवंबर) को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,919 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11,242 रिकवरी और 470 मौतें दर्ज की गई हैं. 

देश में अब तक कुल 33,885,132 लोग कोरोना से उभर चुके हैं. अब तक कोरोना से कुल 462,623 लोगों की मौत हुई है. 

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,28,762 है, जोकि मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम है. एक्टिव मामले कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है.  

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल आंकड़ों में से केरल के 6849 नए केस, 6849 रिकवरी और 61 मौते शामिल हैं.  

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: केवल एक नींबू है सेहत के लिए फायदेमंद, बस जान लें सेवन का सही तरीका

यह भी पढ़ें: मोटापे से शुगर तक सब घटाए अरबी, जानें सर्दियों में इसके सेवन के फायदे