भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 5 फरवरी को जारी ताजा कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,27,952 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1059 मौतें और 2,30,814 रिकवरी दर्ज की गई हैं. 

पिछले 5 दिनों के कोविड से मौत के आंकड़े देखें तो- शनिवार को 1059, शुक्रवार को 1072, गुरुवार को 1008, बुधवार को 1,733 और मंगलवार को 1192 मौतों का आंकड़ा सामने आया. पिछले पांच दिन में कोरोना से कुल 6064 लोगों की मौत हुई है. 

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 13,31,648 है. मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,01,114 हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 7.98 प्रतिशत है. 

 वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1,68,98,17,199 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

देश में अब तक कुल 1,66,03,96,227 कोरोनावायरस के टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस से 959 मौत दर्ज की गई हैं. भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: गले में खराश और सर्दी-जुकाम हो सकते हैं Omicron के लक्षण, जानें कब होना चाहिए अलर्ट