भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक़ देश में पिछले 24 घंटे में 41,383 नए मामले सामने आए हैं.  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है. वहीं 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,987 हो गई है. 

कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.35 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,78,51,151 हो गया है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून सेशन के बीच जंतर-मंतर पर आज से लगेगी ‘किसान संसद’, मिली परमिशन

पिछले एक दिन में 38,652 नए कोविड मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3,04,29,339 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,09,394 है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में 21 जुलाई को कोरोना वायरस के लिए 17,18,439 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 45,09,11,712 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: घबराएं मत, बुखार ना आने पर भी अपना काम कर रही है कोरोना वैक्सीन