भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,973 नए मामले और 260 मौते दर्ज की गई हैं. जिसमें से केरल के 26,200 नए मामले और 114 मौते हैं. पिछले एक दिन में देश में 37,681 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिससे सक्रिय मामले घटकर 3,90,646 हो गए हैं.  

अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33, 174,954 हो गई है. कोरोना से अब तक कुल 32,342,229 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक कुल 442,009 लोगों की मौत हुई. वहीं रिकवरी रेट 97.49 प्रतिशत पर है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के 17,87,611 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,86,04,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ सिगरेट पीने से होता है Lung Cancer? जानें लक्षण

भारत का COVID-19 आंकड़ा पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गया था. देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी. भारत ने 4 मई को दो करोड़ मामले और 23 जून को तीन करोड़ मामलों को पार किया था.

यह भी पढ़ें: मच्छर काटने की वजह जान हैरान हो जाएंगे आप, जानें कैसे करें सही इलाज