Mahashivratri 2023: शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri Foods for Healthy Fasting) का व्रत बहुत खास खास होता है. इस साल 18 फरवरी 2023 को ये व्रत (Mahashivratri 2023) रखा जाएगा. भगवान शिव इस दिन अपने भक्तों को सच्चे दिल से आशीर्वाद देते हैं. देशभर में लोग महाशिवरात्रि के दिन उपवास रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस व्रत के दौरान आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं और किन चीजों का नहीं? चलिए आपको विस्तार से बताएंगे कि महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Ke Upay: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को चढाएं ये 5 चीजें, शनि के प्रकोप से मिलेगी राहत

महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं ये चीजें (Mahashivratri Foods for Healthy Fasting)

1. सिंघाड़े का आटा बहुत फायदेमंद

आप महाशिवरात्रि के व्रत में सिंघाड़े का आटा खा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये आटा शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे पाचनतंत्र दुरुस्त हो जाता है.

2. ड्राई फ्रूट्स जरूर खाएं

व्रत के दौरान आप मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. इनका सेवन कर आप कमजोरी से बचे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Scientific significance of Mahashivratri: क्या है महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व, जानें

3. पेट के लिए साबूदाना बहुत जरूरी

महाशिवरात्रि के व्रत में आप साबूदाना खा सकते हैं. व्रत रखने वाले लोगों के लिए ये बहुत फायदेमंद साबित होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, साबूदाना पेट की परेशानियों को दूर करने में सहायक होता है.

4. जूस और ड्रिंक्स का करें सेवन

महाशिवरात्रि के व्रत वाले दिन आप पूजा-पाठ करके हेल्दी ड्रिंक्स से दिन की शुरुआत कर सकते हैं. जूस का सेवन कर आपके शरीर में तुरंत एनर्जी आ जाएगी.

5. सेंधा नमक को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं

महाशिवरात्रि के व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता. ऐसे में आप सेंधा नमक को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके अलावा आप काली मिर्च को भी अपनी व्रत की डाइट में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Puja Niyam: महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलपत्र चढ़ाने में न करें ये गलतियां, जानें दुष्परिणाम!

महाशिवरात्रि के व्रत में नहीं खानी चाहिए ये चीजें

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आपको मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन, अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)