YRF SPY Universe Movies List: 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार लोगों को खूब है और दिवाली होने के कारण इस दिन सुबह 7 बजे का पहला शो भारत में रखा गया है. फिल्म टाइगर 3 सलमान खान (Salman Khan) की अहम फिल्मों में से एक हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर उन्हें किंग बनाया. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फिल्मी करियर में भी टाइगर सीरीज की फिल्मों ने अहम रोल निभाया है. सलमान खान की इन फिल्मों की सीरीज को खूब पसंद भी किया जाता है. टाइगर सीरीज की पहली फिल्म का नाम ‘एक था टाइगर’ जो साल 2012 में आई थी और ये यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म रही है. चलिए आपको सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 14: ‘तेजस’ ने अभी तक कितनी कमाई की? लागत के आस-पास भी पहुंचा कलेक्शन

स्पाई यूनिर्स की 4 बड़ी फिल्में ( YRF SPY Universe Movies List)

साल 1970 में यश चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) कंपनी शुरू की थी. उनके निधन के बाद से उनके बेटे आदित्य चोपड़ा इस कंपनी को चलाते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने YRF SPY Universe की स्थापना साल 2012 में की जिसकी पहली फिल्म Ek tha Tiger है और इसके बाद तीन और फिल्मों का निर्माण अलग-अलग निर्देशकों के साथ किया गया. चलिए आपको उन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं.

YRF SPY Universe Movies List
फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होगी.. (फोटो साभार: Instagram/@beingsalmankhan )

एक था टाइगर (Ek tha Tiger)

साल 2012 में फिल्म एक था टाइगर आई और ये YRF SPY Universe की पहली फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने 334 करोड़ के आस-पास का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)

साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है आई थी जो टाइगर सीरीज की दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था और उस पार्ट को भी खूब पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये का कारोबार किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ही मुख्य रोल में नजर आए.

वॉर (War)

YRF SPY Universe Movies List
फिल्म वॉर सुपरहिट फिल्मों में एक है. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2019 में फिल्म वॉर आई जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अहम किरदारों में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ के आस-पास का कारोबार किया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट (War 2) भी जल्द ही बनाया जाएगा जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे.

पठान (Pathaan)

YRF SPY Universe Movies List
बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान. (फोटो साभार: Instagram/@taran_adarsh )

साल 2023 में फिल्म पठान आई जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने ही किया था. इस फिल्म से शाहरुख खान ने 4 सालों के बाद कमबैक किया था और फिल्म ने लगभग 50 दिनों में 1050 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 22: ‘लियो’ ने दुनियाभर में की 600 करोड़ की कमाई, जानें भारत में क्या है कलेक्शन