Tejas Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. उन्होंने अकेले बिना किसी बड़े एक्टर के कई फिल्मों को हिट कराया है. अब उन्हें लगता है कि वो अकेले ही फिल्मों का भार संभाल सकती हैं लेकिन इस बार उनका ये आत्मविश्वास कमजोर नजर आया. फिल्म तेजस में कंगना रनौत अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका बड़ा नाम है क्योंकि उसके बाद फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया. कंगना को उम्मीद थी कि फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म तेजस ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 22: ‘लियो’ ने दुनियाभर में की 600 करोड़ की कमाई, जानें भारत में क्या है कलेक्शन

फिल्म तेजस ने अभी तक कितनी कमाई की (Tejas Box Office Collection Day 14)

फिल्म में तेजस नाम की लड़की की कहानी आपको भाव-विभोर कर सकती है और कंगना रनौत का अभिनय तो कमाल का है ही. Sacnilk के अनुसार, फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.31 करोड़, तीसरे दिन 1.50 करोड़, चौथे दिन 50 लाख, पांचवे दिन 30 लाख, छठवें दिन 45 लाख, सातवें दिन 40 लाख, आठवें दिन 07 लाख, 9वें दिन 9 लाख, 10वें दिन 13 लाख, 11वें दिन 07 लाख, 12वें दिन 30 लाख, 13वें दिन 60 लाख और 14वें दिन 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 14वें दिन 6.085 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कमाई बहुत कम है और अभी तक फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई भी नहीं की है और आने वाले समय में फिल्म थिएटर्स से हट भी सकती है.

यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 14: विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पास, जानें कलेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म तेजस का बजट 60 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म ने 10 दिनों में 10 करोड़ की कमाई भी नहीं की है तो ऐसे में ये फिल्म आगे की कमाई कैसे करेगी. वहीं इस फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म 12th Fail ने 13 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. उस फिल्म में विक्रांत मैसी है और उस फिल्म का बजट 25 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. फिल्म तेजस का निर्देशन Sarvesh Mewara ने किया है. फिल्म तेजस में पाकिस्तान के खिलाफ जो डायलॉग्स बोले हैं उन्हें देखने के लिए लोग फिल्म तेजस जरूर देखने जाएंगे. हालांकि अभी तक फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी तो नहीं देखी जा रही है और आगे ये कब तक चलती है ये भी कहना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: 10 Lines Essay on Diwali: दीपावली पर 10 लाइन का निबंध कैसे लिखें? आसान भाषा में समझें