World Music Day 2023: भारतीय संगीतकार पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. एमएम कीरावनी को ‘आरआरआर’ का संगीत देने के लिए बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार मिला. भारत में कीरावनी जैसे कई संगीत कलाकार हैं, जिनमें से हम आपको 4 के बारे में बताने जा रहे हैं. उनके संगीत ने बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई दी है. लोगों के दिलों को छू लिया है. लोग सालों से उनके संगीत पर थिरकते आ रहे हैं. आइये जानते हैं उन म्यूजिशियन के बारे में.

यह भी पढ़ें: World Music Day: बॉलीवुड के ये सितारें जिन्हें म्यूजिक का है बहुत शौक, गजब के हैं म्यूजिशियन!

सचिन जिगर: सचिन जिगर बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं जो लोगों की जुबान पर हैं, जैसे फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ का गाना ‘तेरे वास्ते’. उन्होंने फिल्म ‘भेड़िया’ का भी सॉन्ग और बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोज किया है.

अमित त्रिवेदी: गायक, गीतकार और संगीतकार अमित त्रिवेदी ने ‘कला’ में बेहतरीन संगीत दिया है. इसमें उनकी असाधारण प्रतिभा नजर आती है. उनके काम को दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली है. फिल्म के ‘घोड़े पे सवार’ और ‘शौक’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

प्रीतम: प्रीतम म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. उन्होंने अपने संगीत से कई लोगों के दिलों पर राज किया है. ‘ए लाइफ इन मेट्रो हो’ या ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अपने संगीत के साथ, वह फिल्मों में अपनी म्यूजिक से डबल जान डालते हैं.

यह भी पढ़ें: Box office पर बॉलीवुड के एक ही एक्टर के नाम है पहली बार 100, 200 और 300 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड

विशाल शेखर: डायनेमिक कंपोजर जोड़ी विशाल-शेखर म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा चेहरा है. फिल्म  ‘पठान’ का ऐसा सॉलिड म्यूजिक दिया कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए. आज भी लोग उनकी म्यूजिक सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं.

एमएम कीरावनी: एमएम कीरावनी ने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है. लेकिन ‘आरआरआर’ के संगीत ने दुनिया भर के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कीरावनी को ‘आरआरआर’ के गाने ‘नातू-नातू’ के लिए 2023 का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.