Box Office: फिल्म इंडस्ट्री पर हर दिन रिकॉर्ड बनते है और टूटते हैं. समय के साथ रिकॉर्ड भी बड़े होते हैं लेकिन जो पहली बार रिकॉर्ड बनाता है उसके लिए सबसे बड़ी खुशी होती है. Box Office पर 100 करोड़ कमाने में कभी फिल्म हांफ जाती थी. लेकिन अब तो फिल्म के एक दिन का कलेक्शन 100 करोड़ हो सकता है. इसका उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई Adipurush हैं. जिसने पहले दिन 85 करोड़ तक की कमाई कर डाली. वहीं चार दिन में 250 करोड़ की कमाई की. लेकिन जब बालीवुड किसी फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी. तो तहलका मच गया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, बॉलीवुड में एक ही एक्टर के नाम बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. बॉलीवुड में कई दिग्गज एक्टर आए और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. लेकिन ये रिकॉर्ड एक एक्टर जिसे बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है उनके नाम दर्ज है. जी हां आप सही समझे आमिर खान. कलेक्शन के मामले में आमिर खान से आज भी न शाहरुख खान और न ही सलमान खान आगे निकल पाए हैं. चलिए आपको आमिर खान ने किस फिल्म के जरिए पहला 100, 200 और 300 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर Prabhas के लिए एसएस राजामौली का ब्रेक ही बना है करियर के लिए संजीवनी
Box Office पर बालीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म
आमिर खान ने ही बॉक्स ऑफिस पर पहली 100 करोड़ कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म का नाम था गजनी, जो साल 2008 में आई थी. ये फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक था. इस फिल्म ने तमिल में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं जब हिंदी में इसकी रीमेक बनी तो इसने 100 करोड़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म ने गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 114 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ेंः Shah Rukh Khan की डेब्यू फिल्म Box Office पर हुई थी हिट, लेकिन फिल्म को लेकर की थी बड़ी गलती
200 करोड़ कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म
आपको बता दें, बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म भी आमिर खान की थी. साल 2009 में ही आमिर खान की फिल्म 3 Idiots आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. ये आमिर खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. फिल्म थ्री इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 202.95 करोड़ की कमाई की थी.
300 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म
आमिर खान को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाने में टाइम लगा लेकिन उन्होंने फिर से कर दिखाय. जब उन्होंने साल 2014 में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. ये फिल्म थी ‘PK’ जिसमें आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे. हालांकि, फिल्म PK विवादों में भी रही लेकिन फिल्म ने 300 करोड़ कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया था. फिल्म PK ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर करोड़ों में खेलने वाले प्रभास की Flop और Disaster फिल्मों की लिस्ट है लंबी, करियर में केवल 5 ब्लॉकबस्टर
आपको ये भी बता दें कि, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में भी आमिर खान की फिल्म ही है. इस फिल्म का नाम है दंगल जिसने दुनियाभर में 1924 करोड़ की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का तमंगा हासिल किया है. जिसे अब तक तोड़ा नहीं जा सका है.